बलरामपुर में अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट शुरू:महाराजा सर बी.पी. सिंह प्राइज मनी टूर्नामेंट का शुभारंभ

9
Advertisement

बलरामपुर जनपद में महाराजा सर बी.पी. सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का शुक्रवार से शुभारंभ हो गया है। एम.एल.के. महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है। टूर्नामेंट के शुभारंभ से पहले स्वागत की तैयारियाँ पूरी कर ली गई थीं। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। रंगोली निर्माण में सुरेन्द्र यादव, राधा पाण्डेय, दृष्टि पाठक, गरिमा सिंह, अर्चिता यादव और रजनी यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला कुछ ही देर में खेला जाएगा। बलरामपुर जनपद में प्रतिवर्ष इस प्रकार के हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है। इससे जिले में हॉकी खेल को नई पहचान मिल रही है और युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
यहां भी पढ़े:  IGRS में फर्री आख्या का आरोप: नानपारा में शिकायतें बिना बताए निस्तारित करने का आरोप - Nanpara Dehati(Nanpara) News
Advertisement