छुट्टा मवेशियों से किसान बेहाल, फसलों को नुकसान:मुख्यमंत्री के निर्देशों के बावजूद गौशालाओं में अव्यवस्था

8
Advertisement

गौर क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों से किसान परेशान हैं। मुख्यमंत्री के कड़े निर्देशों के बावजूद इन मवेशियों के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। किसानों का आरोप है कि शासन-प्रशासन की लापरवाही के चलते यह स्थिति बनी हुई है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि खुले में घूम रहे पशुओं को गौशालाओं में उचित व्यवस्था दी जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। गौर क्षेत्र के परासडीह सुजिया गौर गोभिया पछपेड़वा पैकोलिया आदि गाँवों में वर्तमान में रबी की फसल प्रारंभिक अवस्था में है, और छुट्टा मवेशियों से इसे काफी नुकसान होने की आशंका है। किसान अजय राज, खेलावन और राजन सहित अन्य ग्रामीणों ने इस स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। किसानों ने प्रशासन से अपील की है कि वे किसानों के सहयोग से खुले में घूम रहे पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में उनकी उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

यहां भी पढ़े:  पुलिस का भारत-नेपाल सीमा पर सघन चेकिंग अभियान: बरगदवा में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर - Thuthibari(Nichlaul) News
Advertisement