श्रावस्ती में घना कोहरा, जनजीवन प्रभावित:आवागमन बाधित, स्कूल-अस्पताल पहुंचना मुश्किल

4
Advertisement

श्रावस्ती के हरदत्त नगर ग्रांट में लगातार पड़ रहे घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। इसके कारण आम लोगों का आवागमन बाधित हो गया है, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों और नौकरीपेशा लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, घने कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) बेहद कम हो गई है। इससे नौकरीपेशा लोगों को समय पर अपने कार्यालय पहुँचने में कठिनाई हो रही है। मरीजों को भी अस्पताल तक पहुँचने में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसका सीधा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। अभिभावकों का कहना है कि घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण बच्चों का स्कूल जाना असुरक्षित हो गया है। इस वजह से कई बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कोहरे को देखते हुए आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाएँ। उन्होंने स्कूलों के समय में बदलाव करने और स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था करने की अपील की है।

यहां भी पढ़े:  रामगोपाल हत्याकांड मामले में 10 आरोपी दोषी करार: परिजन ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की - Mahsi News
Advertisement