अवसान कुंडी स्कूल की पानी टंकी खराब:बच्चों-शिक्षकों को पीने के पानी की परेशानी

4
Advertisement

हरदत्त नगर ग्रांट के अवसान कुंडी स्थित प्राथमिक विद्यालय में पानी की टंकी खराब होने से बच्चों और शिक्षकों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। टंकी में खराबी के कारण विद्यालय में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। इस समस्या के चलते विद्यालय में पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। बच्चों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, जिससे उनकी उपस्थिति और एकाग्रता पर भी असर पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पानी की टंकी की मरम्मत कराने की मांग की है। निवासियों का कहना है कि इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाना चाहिए ताकि बच्चों और शिक्षकों को राहत मिल सके। विद्यालय प्रशासन ने भी अधिकारियों से टंकी की मरम्मत के लिए अपील की है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि पानी की किल्लत के कारण विद्यालय का दैनिक कामकाज प्रभावित हो रहा है और बच्चों को मूलभूत सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। अब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी है। मेवा लाल गौतम, ननके गौतम, चौकी दार और अम्बर लाल गौतम सहित कई निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का निवारण नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में एएसपी ने इंडो-नेपाल सीमा का किया निरीक्षण:एसएसबी व पुलिस बल के साथ संदिग्धों की सघन चेकिंग
Advertisement