लेहड़ा कस्बे में अलाव नहीं: कस्बेवासी परेशान, ठंड से बचने के लिए खुद जला रहे लकड़ी – Lehra(Pharenda) News

8
Advertisement

महाराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित लेहड़ा कस्बे में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, लेकिन कस्बे में प्रशासन की ओर से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।अलाव न होने से परेशान कस्बेवासी अपने खर्च पर लकड़ी का इंतजाम कर रहे हैं। लोग ठंड से बचने के लिए चार-चार के समूह में अपने घरों के सामने अलाव जला रहे हैं।स्थानीय दुकानदार अरुण लाला, रविंद्र यादव और प्रमोद सहित कई अन्य लोगों ने प्रशासन से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की मांग की है, ताकि लोग ठंड से बच सकें।इस संबंध में स्थानीय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से बात करने पर उन्होंने बताया कि कस्बे में अलाव की व्यवस्था जल्द ही की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जागरूक किया: रामनगर सेमरा नानपारा में सुरक्षा उपायों की जानकारी दी - Ramnagar Semra(Nanpara) News
Advertisement