बस्ती जनपद के रुधौली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर में कड़ाके की ठंड के बावजूद अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे दूर-दराज से आए मरीज और उनके परिजन ठंड से परेशान हैं। अस्पताल पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं किए गए हैं। मरीजों के एक परिजन डब्लू आर्य ने कहा कि अस्पताल में फिलहाल अलाव की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद से अलाव जलवाने की मांग की है। स्थानीय नेता गिरजाशंकर गौड़ उर्फ छोटे नेता ने भी प्रशासन से तत्काल अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि ठंड को देखते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ईओ) कीर्ति सिंह से दूरभाष पर संपर्क कर लकड़ी की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया गया है।









































