बलरामपुर में अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट शुरू:देशभर की 14 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी, महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह ने मशाल जलाकर किया शुभारंभ

7
Advertisement

बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज मैदान पर महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 23 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आई 14 टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत वर्ष 1938 में बलरामपुर के राजपरिवार द्वारा की गई थी। यह प्रतियोगिता अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी है और इसे हॉकी इंडिया से बी-ग्रेड मान्यता प्राप्त है। इसमें केनरा बैंक बेंगलुरु, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया हैदराबाद, एसएजी हॉकी अकादमी गुजरात और भुसावल रेलवे जैसी प्रमुख टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन बलरामपुर रियासत के महाराजा जयेंद्र प्रताप सिंह ने मशाल प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह में एमएलके महाविद्यालय, पायनियर पब्लिक स्कूल, ऋषभ संगीत विद्यालय और डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ टूर्नामेंट की सफलता की कामना की गई। उद्घाटन मैच केनरा बैंक बेंगलुरु और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया हैदराबाद के बीच खेला गया। केनरा बैंक की टीम ने मैच के पांचवें मिनट में गोल कर बढ़त हासिल कर ली। दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। आयोजकों ने बताया कि विजेता और उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उद्घाटन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय, आयोजन समिति के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यहां भी पढ़े:  मतदाता पुनरीक्षण में संदिग्ध परिवार मिला:पाऊं कस्बे में दस्तावेज न देने पर शासन स्तर से जांच की मांग
Advertisement