प्रधान जी के दावे-वादे: बलाहा ब्लॉक की मझौवा भुलौरा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Balha(Bahraich) News

7
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के बलाहा ब्लॉक की मझौवा भुलौरा पंचायत के प्रधान अतीकुर्रहमान से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। ग्राम प्रधान अतीकुर्रहमान के ग्रामीणों ने दूसरी बार प्रधान चुना गया हूं। मैने मझौवा भुलोरा में अधिकांश क्षेत्र में इंटर लाकिंग करा दिया है। क्षेत्र के संचालित 6 विद्यालय में कायाकल्प करवा चुका हूं।2000 मीटर इण्टर लॉकिंग,400 मीटर खड़ंजा और अमृत सरोवर निर्माण कराया गया।एक गोशाला में 172 गोवंश है और दूसरी गौशाला का काम पूरा हो चुका है। 600 आवास बनवा कर गांव में दिया।14 50 हजार में पंचायत भवन का निर्माण साढ़े 6 लाख में अन्नपूर्णा भवन का निर्माण हुआ। यादि इस बार जनता ने प्रधान चुना तो कर्मिचियारा मे नाले का निर्माण और जुमई पुरवा जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण करवाया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में चौपाल का आयोजन:महिलाओं और बालिकाओं को सशक्तिकरण व कानूनों की जानकारी दी
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement