सिद्धार्थनगर में बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद:5 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर, लोगों में आक्रोश

8
Advertisement

सिद्धार्थनगर के नौगढ़ कस्बे में हुई बाइक चोरी की घटना पांच दिन बीत जाने के बाद भी अनसुलझी बनी हुई है। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बावजूद पुलिस अब तक चोरों तक नहीं पहुंच सकी है, जिससे कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह घटना रविवार की है। चिल्हिया थाना क्षेत्र के ग्राम कौवा निवासी चंद्रिका प्रसाद अपनी मोटरसाइकिल रेलवे स्टेशन रोड स्थित पूर्व पड़ाव क्षेत्र में जनता मशीनरी स्टोर के पास खड़ी कर पंपसेट की मरम्मत कराने दुकान के अंदर गए थे। इसी दौरान अज्ञात चोर उनकी बाइक चुरा ले गए। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चोरी की वारदात को दो व्यक्तियों ने मिलकर अंजाम दिया। एक आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार होता है, जबकि दूसरा उसका सहयोगी बनकर आसपास निगरानी करता नजर आता है। दोनों आरोपी बिना किसी भय के पूरी योजना के साथ चोरी कर आराम से फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली सिद्धार्थनगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अहम साक्ष्य बताते हुए जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया था, लेकिन पांच दिन बाद भी न तो बाइक बरामद हो सकी है और न ही किसी आरोपी की गिरफ्तारी हो पाई है। घटना को लेकर स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि मुख्य बाजार क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई चोरी और कैमरे में कैद अपराधियों के बावजूद कार्रवाई न होना, आमजन की सुरक्षा पर भरोसे को कमजोर करता है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से कस्बे में भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और चोरी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, सीसीटीवी में कैद यह चोरी की वारदात नौगढ़ कस्बे में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: शिवपुर ब्लॉक की रामपुरडोबियाहार पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Shivpur(Bahraich) News
Advertisement