सिसवा विद्युत उपकेंद्र द्वारा शुक्रवार को सिसवा विकास खंड के ग्रामसभा हरपुर पकड़ी में ‘बिजली बिल राहत योजना 2025’ शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अवर अभियंता सुजीत कुमार चौरसिया ने उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी। शिविर में 22 उपभोक्ताओं ने अपने बकाया बिजली बिलों के लगभग 2.5 लाख रुपये जमा किए। अवर अभियंता चौरसिया ने उपभोक्ताओं को योजना के तहत मिलने वाली छूट की विभिन्न श्रेणियों, बिल समायोजन प्रक्रिया और बकाया किश्तों की सुविधा के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जो 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक निर्धारित समयसीमा के भीतर आवेदन करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि निर्धारित अवधि में आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को बकाया राशि पर लगने वाले शुल्क और सरचार्ज में भारी छूट के साथ-साथ किस्त सुविधा का भी लाभ मिलेगा। अवर अभियंता चौरसिया ने लोगों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाने में देरी न करें और अपने बिलों का निस्तारण निर्धारित समय पर करवाएं। इस शिविर में सैकड़ों बिजली उपभोक्ताओं ने भाग लिया और योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस दौरान लाइनमैन शिवनाथ, अजय कुमार, भग्गन चौधरी, सागर राजभर और मीटर रीडर जितेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।
महाराजगंज के सिसवा में बिजली बिल राहत शिविर: 2.5 लाख जमा, उपभोक्ताओं से योजना का लाभ लेने की अपील की गई – Siswa(Maharajganj) News
सिसवा विद्युत उपकेंद्र द्वारा शुक्रवार को सिसवा विकास खंड के ग्रामसभा हरपुर पकड़ी में ‘बिजली बिल राहत योजना 2025’ शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अवर अभियंता सुजीत कुमार चौरसिया ने उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी। शिविर में 22 उपभोक्ताओं ने अपने बकाया बिजली बिलों के लगभग 2.5 लाख रुपये जमा किए। अवर अभियंता चौरसिया ने उपभोक्ताओं को योजना के तहत मिलने वाली छूट की विभिन्न श्रेणियों, बिल समायोजन प्रक्रिया और बकाया किश्तों की सुविधा के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जो 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक निर्धारित समयसीमा के भीतर आवेदन करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि निर्धारित अवधि में आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को बकाया राशि पर लगने वाले शुल्क और सरचार्ज में भारी छूट के साथ-साथ किस्त सुविधा का भी लाभ मिलेगा। अवर अभियंता चौरसिया ने लोगों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाने में देरी न करें और अपने बिलों का निस्तारण निर्धारित समय पर करवाएं। इस शिविर में सैकड़ों बिजली उपभोक्ताओं ने भाग लिया और योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस दौरान लाइनमैन शिवनाथ, अजय कुमार, भग्गन चौधरी, सागर राजभर और मीटर रीडर जितेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।









































