कुर्जा में ओटीएस विद्युत कैंप:49 उपभोक्ताओं ने 5.63 लाख का बिल जमा किया

6
Advertisement

सिद्धार्थनगर के खेसरहा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) विद्युत अभियान के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। मरवटिया महुलानी पावर हाउस के अंतर्गत ग्राम कुर्जा में शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025 को यह कैंप अवर अभियंता राजकुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस शिविर में कुल 49 उपभोक्ताओं ने अपने बिजली बिल के ₹5,63,000 की धनराशि जमा की। इसके अतिरिक्त, 65 उपभोक्ताओं ने अपने विद्युत बिलों का ओटीएस कराया, जिससे उन्हें पुराने बकायों पर छूट मिली। विभागीय अधिकारियों ने इस पहल को उपभोक्ताओं के लिए राहत भरा कदम बताया। कैंप में फीडर प्रभारी फिरोज अहमद सहित कर्मचारी अरुण श्रीवास्तव, वेद प्रकाश त्रिपाठी, पवन शुक्ला, रामनयन त्रिपाठी, राजेश्वर त्रिपाठी, सुनील चौधरी, राम सुमेर, मुकेश, जन्नत हुसैन, ओमप्रकाश और मनोज त्रिपाठी उपस्थित रहे। अवर अभियंता राजकुमार ने बताया कि ओटीएस अभियान उपभोक्ताओं के लिए बेहद लाभकारी है, क्योंकि यह पुराने बकायों से छूट दिलाता है और कनेक्शनों को नियमित करने में मदद करता है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी दिनों में इसी प्रकार के विद्युत ओटीएस कैंप अन्य गांवों में भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकें।
यहां भी पढ़े:  फखरपुर पुलिस को मिली सफलता: अपहरण मामले में अपहृता सकुशल बरामद, कानूनी कार्रवाई जारी - Fakharpur(Bahraich) News
Advertisement