सोनवा पुलिस ने बिछड़े बच्चे को परिजनों से मिलाया:अबोध बच्चा कुछ ही घंटों में परिवार को सौंपा गया

3
Advertisement

श्रावस्ती पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशों पर, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष सोनवा विसुनदेव पाण्डेय के नेतृत्व में थाना सोनवा पुलिस टीम ने एक सराहनीय कार्य किया है। यह कार्रवाई जनपद में चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत की गई। 19 दिसंबर 2025 को लगभग 11 बजे, हिन्द भट्ठा दूबकला के पास स्थानीय लोगों ने एक मासूम बच्चे को अकेले रोते हुए देखा। बच्चा घबराया हुआ प्रतीत हो रहा था। हिन्द भट्ठा दूबकला के कर्मचारी राजकुमार यादव ने तत्काल इसकी सूचना थाना सोनवा को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर लक्ष्मननगर चौकी के उप निरीक्षक गिरजाशंकर यादव, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार और ‘मिशन शक्ति टीम’ की महिला कर्मी सादे कपड़ों में मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बच्चे से संवेदनशीलता के साथ बातचीत की, जिसमें बच्चे ने अपना नाम फुरकान बताया। हालांकि, वह अबोध होने के कारण अपना पूरा पता नहीं बता सका। पुलिस टीम ने तुरंत बच्चे की तस्वीर जनपद के विभिन्न थानों के सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप में साझा की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम मिले और ज्ञात हुआ कि बच्चा फुरकान, जिसकी उम्र लगभग 6 वर्ष है, ग्राम मनिकापुर खुर्द दा0 गुजरनपुरवा, थाना गिलौला, जनपद श्रावस्ती का निवासी है। पुलिस टीम ने ग्राम प्रधान के माध्यम से बच्चे के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी। सूचना मिलने के कुछ ही घंटों के भीतर बच्चे के पिता शाकिर अली पुत्र मुसाफिर, पूर्व ग्राम प्रधान रामकिशोर यादव और असगर अली थाना सोनवा पहुंचे। अपने पिता को देखते ही बच्चा उनसे लिपट गया। इसके बाद बच्चे को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में कैंप लगाकर बिजली बिल वसूली:विद्युत राहत योजना के तहत उपभोक्ताओं को छूट
Advertisement