कोठीभार पुलिस ने शुक्रवार सुबह सिसवा बुजुर्ग सेमरहना टोला से वारंटी टीपू भर को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई महाराजगंज के सिविल जज प्रवर खंड न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर की गई। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर जिले में अपराधियों और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ और क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में यह गिरफ्तारी की गई। टीपू भर पुत्र सीताराम, निवासी सिसवा बुजुर्ग सेमरहना टोला, थाना कोठीभार, के खिलाफ थाना सिंदुरिया में मु.नं. 12164/25, धारा 281/106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज था। सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज के नेतृत्व में गठित टीम ने वारंटी को पकड़ा। इस टीम में चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज और कांस्टेबल सिकंदर यादव शामिल थे। चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी टीपू भर के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। उसे संबंधित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
कोठीभार पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार: महाराजगंज न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई – Siswa(Maharajganj) News
कोठीभार पुलिस ने शुक्रवार सुबह सिसवा बुजुर्ग सेमरहना टोला से वारंटी टीपू भर को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई महाराजगंज के सिविल जज प्रवर खंड न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर की गई। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर जिले में अपराधियों और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ और क्षेत्राधिकारी निचलौल के पर्यवेक्षण में यह गिरफ्तारी की गई। टीपू भर पुत्र सीताराम, निवासी सिसवा बुजुर्ग सेमरहना टोला, थाना कोठीभार, के खिलाफ थाना सिंदुरिया में मु.नं. 12164/25, धारा 281/106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज था। सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज के नेतृत्व में गठित टीम ने वारंटी को पकड़ा। इस टीम में चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज और कांस्टेबल सिकंदर यादव शामिल थे। चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी टीपू भर के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। उसे संबंधित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।









































