प्रधान जी के दावे-वादे:पचपेड़वा ब्लॉक की औरहवा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत

6
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बलरामपुर जिले के पचपेड़वा ब्लॉक की औरहवा पंचायत के प्रधान मो अकबर से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं मोहम्मद अकबर, ग्राम औरहवा, थाना पचपेड़वा, विकास खंड पचपेड़वा का प्रधान हूं। जनता ने मुझे 5 साल के लिए मौका दिया था। मुझसे जो कुछ भी हो सका, मैंने इंटरलॉकिंग, सीसी रोड, नाली, जगत कुआं, सरकारी नल का रिबोर और सरकारी नल की मरम्मत जैसे कई विकास कार्य औरहवा में करवाए हैं। औरहवा में जितना संभव हो सका, मैंने विकास कार्य किए हैं। यदि भविष्य में भी जनता मुझे चुनेगी तो ग्राम औरहवा में मुझे विकास कार्य के लिए जाना जाता है। मुझसे जितना हो सकेगा, मैं उतना विकास करूंगा।
यहां भी पढ़े:  शोहरतगढ़ तहसील में SIR फॉर्म भरने की प्रक्रिया तेज:तहसीलदार की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने संभाली जिम्मेदारी
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement