श्रावस्ती सड़क हादसे में टेम्पो चालक सहित कई घायल:मल्हीपुर में दो की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

8
Advertisement

मल्हीपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में टेम्पो चालक सहित कई लोग घायल हो गए। इनमें से दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना इंडो-नेपाल हाईवे पर मुरैला गांव के पास हुई। जानकारी के अनुसार, मल्हीपुर थाना क्षेत्र के गंगा भागड़ निवासी विनोद यादव (33), पुत्र सुंदर यादव, अपने टेम्पो से जानकी गांव के उठाई बाजार से ग्रामीणों को लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने उनके टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर नेपाल राष्ट्र के बांके जनपद, थाना बेताहनी के बाबा गांव निवासी परोप कुमार (42), पुत्र मोतीलाल वर्मा, और चालक सालिक राम (20), पुत्र बिक्रम नेपाली, सवार थे। वे जमुनहा बाजार से मोबाइल ठीक कराकर अपने घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो चालक विनोद यादव और उसमें सवार अन्य लोग घायल हो गए। मोटरसाइकिल सवार परोप कुमार और सालिक राम भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में भर्ती कराया गया। वहां तैनात चिकित्सक डॉ. रविंद्र सोनकर ने प्राथमिक उपचार के बाद टेम्पो चालक विनोद यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया। मोटरसाइकिल सवार परोप कुमार को भी मेडिकल कॉलेज बहराइच भेजा गया। अन्य घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में चल रहा है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

यहां भी पढ़े:  फखरपुर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा: शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में हुई विधिक कार्रवाई - Fakharpur(Bahraich) News
Advertisement