बरगदवा पुलिस ने टेम्पर ग्लास बरामद किए: आरोपी युवक भी गिरफ्तार, अवैध तस्करी रोकने के अभियान के तहत की कार्रवाई – Bargadwa Bazar(Nautanwa) News

19
Advertisement

बरगदवा पुलिस ने अवैध तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चकरार सागौन बगीचा के पास से 5 पेटी टेम्पर ग्लास बरामद किया है। यह कार्रवाई सीमावर्ती क्षेत्र में की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार युवक भारी मात्रा में टेम्पर ग्लास लेकर नेपाल जाने वाला है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सीमावर्ती क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी थी। इसी दौरान, एक बाइक सवार युवक बोरे में भरा मोबाइल का टेम्पर ग्लास लेकर चकरार सागौन बगीचा के पास पहुंचा। जवानों ने उसे रोककर जांच की, जिसमें बोरे में भरी 5 पेटी टेम्पर ग्लास बरामद हुई। पकड़े गए युवक की पहचान पिपरा, थाना बरगदवा निवासी राहुल चौधरी के रूप में हुई है। इस संबंध में बरगदवां थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि बरामद टेम्पर ग्लास को कब्जे में लेकर कस्टम एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यहां भी पढ़े:  पति ने कोर्ट आदेश के बावजूद भत्ता देने से किया: बहराइच में महिला 16 साल से न्याय के लिए संघर्षरत - Visheshwarganj(Bahraich) News
Advertisement