ग्रामीणों को बिना कनेक्शन मिले बिजली बिल: बहराइच में सीडीओ की चौपाल में शिकायत, अधिकारियों को समाधान के निर्देश – Shivpur(Bahraich) News

4
Advertisement

बहराइच के शिवपुर ब्लॉक अंतर्गत नकही ग्राम पंचायत में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) मुकेश चंद्र ने चौपाल लगाई। निर्धारित समय दोपहर 2 बजे के बजाय सीडीओ शाम 5:15 बजे पहुंचे। करीब एक घंटे चली इस चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। चौपाल के दौरान सीडीओ मुकेश चंद्र ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल पुष्टाहार, पेंशन, बच्चों के बैग व किताबें, कन्या सुमंगला योजना और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने गंभीर शिकायतें दर्ज कराईं। उन्होंने बताया कि उनके घरों में बिना विद्युत लाइन और मीटर के ही 10-10 हजार रुपये से अधिक के बिजली बिल आ रहे हैं। गांव निवासी राजेश लोधी और ताराचंद लोधी सहित कई ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल पुष्टाहार नियमित रूप से न मिलने की भी शिकायत की। सीडीओ ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए त्वरित समाधान के आदेश दिए। चौपाल में बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पुलिस का मिशन शक्ति 5.0 अभियान:महिलाओं, बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम जारी
Advertisement