एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं को एचआईवी/एड्स का प्रशिक्षण:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठवल में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

2
Advertisement

उत्तर प्रदेश राज्य एड्स सोसाइटी के निर्देश और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया के आदेश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठवल (तिलौली) में एचआईवी/एड्स पर एक ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मेनस्ट्रीम कार्यक्रम के तहत संपन्न हुआ। अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण में सभी एएनएम, सुपरवाइजर, एलएचवी, आशा संगिनी और आशा कार्यकर्ताओं को एचआईवी/एड्स से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसका मुख्य उद्देश्य संक्रमण और उसके बचाव के तरीकों के बारे में सामुदायिक स्तर पर जागरूकता बढ़ाना था। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को एचआईवी संक्रमण के लक्षणों और उससे बचाव के विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया गया। उन्हें बताया गया कि यह संक्रमण मुख्य रूप से असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित खून के संपर्क (जैसे सुई-सिरिंज साझा करना) और गर्भावस्था या प्रसव के दौरान मां से बच्चे में फैल सकता है। कार्यकर्ताओं को यह भी जानकारी दी गई कि एचआईवी संक्रमण शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता को कमजोर कर देता है, जिससे अंततः एड्स (AIDS) की स्थिति उत्पन्न होती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार शाम 4:00 बजे समाप्त हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार रंजन, जिला क्षय रोग कार्यालय से उस्मान अली (डीपीटीसी), पीपीएम सतीश मिश्रा, आशीष पांडेय (एसटीएलएस) और सत्य प्रकाश श्रीवास्तव (एसटीएस) सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज तराई: लालिया रोड पर पानी और गड्ढे:राहगीरों को आवागमन में हो रही परेशानी, सुधार की मांग
Advertisement