ओवरलोड ट्रक ने तोड़ा विद्युत पोल:श्रावस्ती में 24 घंटे से बिजली गुल, ग्रामीणों ने सड़क जाम की

4
Advertisement

श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र के कंजड़वा गांव में गुरुवार रात एक ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक की टक्कर से विद्युत पोल टूट गया। इस घटना के बाद से गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। 24 घंटे से अधिक समय तक बिजली बहाल न होने पर ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। विद्युत पोल टूटने के कारण पूरे गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जिससे बड़ी आबादी को अंधेरे में रहना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद विद्युत विभाग ने मरम्मत का कोई कार्य शुरू नहीं किया। बिजली न होने से घरेलू कामकाज, बच्चों की पढ़ाई और अन्य आवश्यक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। मरम्मत में देरी से नाराज ग्रामीणों ने टूटे हुए विद्युत पोल को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। इसके कारण गन्ना लदे वाहनों सहित अन्य गाड़ियों की आवाजाही ठप हो गई, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर प्रशासन और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द विद्युत पोल की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल की जाए और फरार ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस संबंध में इकौना के जेई अभय ने बताया कि उन्हें जानकारी अभी मिली है और सुबह तक लाइन सही कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

यहां भी पढ़े:  बहराइच में तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर संपन्न: छात्रों को मिले टिप्स, प्रदर्शन की सराहना की गई - Shivpur(Bahraich) News
Advertisement