बलरामपुर पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत सुनीं समस्याएं:महिला बीट अधिकारियों ने ग्राम चौपाल में किया समाधान

9
Advertisement

बलरामपुर पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए ‘मिशन शक्ति’ अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत महिला बीट अधिकारियों ने ग्राम चौपालों का आयोजन कर महिलाओं की समस्याओं का समाधान किया। यह कार्यक्रम जनपद में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देश पर ‘मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0)’ के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे हैं। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों, कल्याणकारी योजनाओं, डिजिटल अरेस्ट और कानूनी प्रावधानों के प्रति जागरूक करना है। दिनांक 19 दिसंबर 2025 को जनपद के सभी थानों पर गठित महिला सुरक्षा दल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। ये कार्यक्रम स्कूलों, कॉलेजों और बाजारों के साथ-साथ ग्राम चौपालों में भी आयोजित हुए। इन संवाद कार्यक्रमों का मुख्य लक्ष्य बालिकाओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाना है, ताकि वे अपनी समस्याओं को खुलकर साझा कर सकें। इन चौपालों में दर्जनों महिलाओं ने अपनी शिकायतें मिशन शक्ति टीम के सामने रखीं। इनमें से 3 समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि 9 महिलाओं को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के पास जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान सीमा, अनीता, सुनीता, संध्या, रीमा, शिवानी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  फर्जी दस्तावेज बनाने वाले की पहचान के लिए पुलिस अलर्ट:विशेष अभियान के तहत रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की पहचान के लिए पुलिस की कार्रवाई
Advertisement