बस्ती में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना लगातार सक्रिय हैं। वह जिले में संचालित रैनबसेरों का निरीक्षण कर रही हैं ताकि ठंड से बचाव के इंतजाम सुनिश्चित किए जा सकें। इसी कड़ी में, जिलाधिकारी ने बस्ती जिले की कप्तानगंज नगर पंचायत में बने रैनबसेरों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अलाव की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ठंड से बचाव के इंतजामों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि रैनबसेरों में कोई कमी पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही जिलाधिकारी ने शहर में बने स्थायी रैनबसेरे का भी औचक निरीक्षण किया था। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि जनपद में कुल 11 रैनबसेरे संचालित हैं। इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान भी उपस्थित थे।
Home उत्तर प्रदेश बस्ती में डीएम ने रैनबसेरों का निरीक्षण किया:कप्तानगंज में व्यवस्थाएं जांचीं, अधिकारियों...





































