नानपारा कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से जमीन खरीदने के नाम पर 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नानपारा कोतवाली में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला की पहचान नानपारा के कग्गर निवासी रूबी (38) पत्नी फहीम अहमद के रूप में हुई है। उन्होंने गुलालपुरवा, नानपारा निवासी मुजफ्फर खां पुत्र मोलहे और बुशरा नफीस पत्नी मुजफ्फर खां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रूबी के पति क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का कारोबार करते हैं और उनकी फर्म रूबी के नाम पर पंजीकृत है। रूबी के पति और आरोपी मुजफ्फर खां के बीच पुरानी जान-पहचान थी। इसी का फायदा उठाकर मुजफ्फर ने रूबी के पति के व्हाट्सएप नंबर पर अपनी फर्म “डिलीवरी एंड सक्सेस” का एक विज्ञापन भेजा था। विज्ञापन देखने के बाद रूबी ने निवेश के इरादे से मुजफ्फर से बात की। मुजफ्फर ने उन्हें प्लॉट खरीदने पर भविष्य में अच्छे मुनाफे का लालच दिया। मुजफ्फर पर भरोसा करके रूबी अपने पति के साथ नानपारा देहाती में बताए गए प्लॉट पर पहुंचीं। वहां मुजफ्फर ने उन्हें प्लॉट नंबर 2017 दिखाया, जिसका खाता संख्या 3615 था और वह आबिद खां के नाम से सह-खातेदार के रूप में दर्ज था। मुजफ्फर ने रूबी को आबिद अली द्वारा उसके पक्ष में किया गया एग्रीमेंट भी दिखाया। 5 बिस्वा जमीन (रकबा 48×45.52184 स्क्वायर फीट) का सौदा 3 लाख रुपये प्रति बिस्वा के हिसाब से कुल 15 लाख रुपये में तय हुआ। रूबी ने 2 जनवरी 2025 को एडवांस के तौर पर 5 लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए मुजफ्फर की फर्म “डिलीवरी एंड सक्सेस” को भुगतान किए। रूबी के पति ने 9, 10 और 17 नवंबर 2024 को किश्तों में कुल 2 लाख रुपए उसी फर्म को भुगतान किए। इसके बाद, 30 जनवरी 2025 को रूबी के पति ने 1 लाख रुपये और आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किए। इस तरह, रूबी और उनके पति ने कुल 8 लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए मुजफ्फर को दिए, जबकि 7 लाख रुपये का भुगतान अभी बाकी था। प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
महिला से जमीन धोखाधड़ी, 8 लाख ठगे: एसपी के आदेश पर नानपारा में दो पर केस दर्ज – Nanpara Dehati(Nanpara) News
नानपारा कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से जमीन खरीदने के नाम पर 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नानपारा कोतवाली में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला की पहचान नानपारा के कग्गर निवासी रूबी (38) पत्नी फहीम अहमद के रूप में हुई है। उन्होंने गुलालपुरवा, नानपारा निवासी मुजफ्फर खां पुत्र मोलहे और बुशरा नफीस पत्नी मुजफ्फर खां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रूबी के पति क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का कारोबार करते हैं और उनकी फर्म रूबी के नाम पर पंजीकृत है। रूबी के पति और आरोपी मुजफ्फर खां के बीच पुरानी जान-पहचान थी। इसी का फायदा उठाकर मुजफ्फर ने रूबी के पति के व्हाट्सएप नंबर पर अपनी फर्म “डिलीवरी एंड सक्सेस” का एक विज्ञापन भेजा था। विज्ञापन देखने के बाद रूबी ने निवेश के इरादे से मुजफ्फर से बात की। मुजफ्फर ने उन्हें प्लॉट खरीदने पर भविष्य में अच्छे मुनाफे का लालच दिया। मुजफ्फर पर भरोसा करके रूबी अपने पति के साथ नानपारा देहाती में बताए गए प्लॉट पर पहुंचीं। वहां मुजफ्फर ने उन्हें प्लॉट नंबर 2017 दिखाया, जिसका खाता संख्या 3615 था और वह आबिद खां के नाम से सह-खातेदार के रूप में दर्ज था। मुजफ्फर ने रूबी को आबिद अली द्वारा उसके पक्ष में किया गया एग्रीमेंट भी दिखाया। 5 बिस्वा जमीन (रकबा 48×45.52184 स्क्वायर फीट) का सौदा 3 लाख रुपये प्रति बिस्वा के हिसाब से कुल 15 लाख रुपये में तय हुआ। रूबी ने 2 जनवरी 2025 को एडवांस के तौर पर 5 लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए मुजफ्फर की फर्म “डिलीवरी एंड सक्सेस” को भुगतान किए। रूबी के पति ने 9, 10 और 17 नवंबर 2024 को किश्तों में कुल 2 लाख रुपए उसी फर्म को भुगतान किए। इसके बाद, 30 जनवरी 2025 को रूबी के पति ने 1 लाख रुपये और आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किए। इस तरह, रूबी और उनके पति ने कुल 8 लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए मुजफ्फर को दिए, जबकि 7 लाख रुपये का भुगतान अभी बाकी था। प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।









































