महाराजगंज में महिला से मारपीट का मामला: चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच – Brijmanganj(Maharajganj) News

7
Advertisement

बृजमनगंज में एक महिला से मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना मटिहनवा गांव के ईदगाह के पास हुई, जहां चार युवकों ने एक महिला और उसकी बेटी को लाठी-डंडों से पीटा। जनपद सिद्धार्थनगर के थाना उसका बाजार के ग्राम पंचायत थप्पा उटापर निवासी साजहां खातून ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी पुत्री रसीदुननिशा के साथ स्कूटी का नंबर प्लेट लेने बृजमनगंज जा रही थीं। मटिहनवा गांव के ईदगाह के पास चार युवकों ने उन्हें रोककर अपशब्द कहे और लाठी-डंडों से मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। मारपीट के बाद जब भीड़ जुटने लगी, तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मटिहनवा निवासी इरफान, ताहिर, जमाल और एक अन्य इरफान के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
यहां भी पढ़े:  शहीद किसान मेले में रंगारंग कार्यक्रम:'मुसीबत का मारा अन्ना दाता किसान' नाटक का मंचन हुआ।
Advertisement