जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने शुक्रवार शाम शीतलहर और घने कोहरे के बीच नगर पंचायत कप्तानगंज और हर्रैया का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान रैन बसेरों में ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय एसडीएम हर्रैया सत्येंद्र सिंह, तहसीलदार अभय राज, नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह, शौकत अली सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में पेयजल, अलाव, गर्म बिस्तर और ठंडी हवा से बचाव की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने इन व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए कि सभी आवश्यक स्थलों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरतमंद और बेसहारा लोगों की पहचान कर उन्हें गर्म कंबल सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ठंड से कोई भी व्यक्ति बीमार न पड़े। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शीतलहर के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने राहत व्यवस्थाओं को सतत रूप से जारी रखने पर जोर दिया। इसी क्रम में, एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने आमजन से अपील की कि अत्यधिक ठंड और कोहरे को देखते हुए, केवल अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने यातायात के दौरान पूरी सावधानी बरतने की सलाह भी दी। प्रशासन शीतलहर से बचाव को लेकर लगातार सतर्कता बनाए हुए है और राहत कार्यों की निरंतर निगरानी की जा रही है।









































