बाल कल्याण समिति सचिवों का प्रशिक्षण: बलहा में बाल संरक्षण के मुद्दों पर एक दिवसीय कार्यक्रम – Balha(Bahraich) News

7
Advertisement

बलहा ब्लॉक में बाल कल्याण-बाल संरक्षण समिति के सदस्य सचिवों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण रोज़ा संस्थान द्वारा संचालित कवच कार्यक्रम के तहत संपन्न हुआ। इसका उद्देश्य बाल संरक्षण से जुड़े मुद्दों को मजबूत करना और समिति के सदस्य सचिवों के कार्य दायित्वों व जिम्मेदारियों को स्पष्ट करना था। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बाल संरक्षण, बाल कल्याण, बाल विवाह रोकथाम, बाल श्रम और जोखिम की स्थिति में रह रहे बच्चों की पहचान और उनके संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों में विकास जायसवाल, विनीता शर्मा, सुनील दीक्षित और हृदयराम शामिल थे। कार्यक्रम में विकास जायसवाल को मुख्य प्रशिक्षक के रूप में दर्शाया गया, हालांकि वे मौके पर उपस्थित नहीं थे। उनके द्वारा पूर्व में तैयार की गई प्रशिक्षण सामग्री और दिशा-निर्देशों के आधार पर सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सीडीपीओ बलहा, विकासखंड अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख और अन्य सरकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को 100 दिवसीय बाल विवाह रोकथाम अभियान से भी जोड़ा गया। प्रशिक्षण में बाल संरक्षण कानूनों, सरकारी योजनाओं, रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं और विभागीय समन्वय पर विशेष जोर दिया गया। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताया और भविष्य में बाल संरक्षण के क्षेत्र में अधिक प्रभावी कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
यहां भी पढ़े:  भारतभारी में विराट संत सम्मेलन का आयोजन:पंडित रुद्र महायज्ञ में बताया, भगवान श्रीराम रिश्तों के आदर्श
Advertisement