कैसरगंज में ग्राम चौपाल, मिशन शक्ति टीम ने किया जागरूक: महिलाओं-बालिकाओं को अधिकारों, सुरक्षा और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी – Kaisarganj News

7
Advertisement

कैसरगंज तहसील की ग्राम पंचायत अट्ठाईसा के पंचायत भवन में एक ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में मिशन शक्ति टीम, थाना कोतवाली जरवल रोड द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा तथा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। मिशन शक्ति अभियान के तहत, उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम और शिकायत प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को महिला संबंधी अपराधों के लिए टोल फ्री नंबर 1090, 1098, 1076, 112, 181, 108 तथा साइबर अपराधों के लिए 1930 के बारे में बताया। बालिकाओं की समस्याओं पर भी चर्चा की गई और उनके समाधान के उपाय सुझाए गए। इस अवसर पर मिशन शक्ति टीम से उपनिरीक्षक ज्योतिना सिंह, महिला आरक्षी रीना देवी और कांस्टेबल सिद्धार्थ उपस्थित रहे। ग्राम चौपाल में अतिथि के रूप में उपायुक्त स्वरोजगार बहराइच धनंजय सिंह, ब्लॉक मैनेजमेंट अधिकारी जितेंद्र कुमार, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) राजेश कुमार सिंह, ग्राम पंचायत सचिव अंकुर श्रीवास्तव, पंचायत सहायक जीनत और रोजगार सेवक दिनेश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे। ग्राम चौपाल की अध्यक्षता उपायुक्त स्वरोजगार बहराइच धनंजय सिंह के निर्देशन में हुई, जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद असलम भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने शासन की “गांव की समस्या, गांव में समाधान” योजना के तहत ग्रामीणों को संबोधित किया और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, पारिवारिक लाभ योजना, शादी अनुदान, राशन कार्ड, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल, मनरेगा जॉब कार्ड, किसान सम्मान निधि, कृषि बीज एवं कृषि यंत्रों पर सब्सिडी तथा सिंचाई संसाधनों से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के अंत में, ग्राम पंचायत सचिव अंकुर श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस ग्राम चौपाल में मुस्ताक अली, लाल बिहारी, नागेंद्र मौर्य सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में मिशन शक्ति गोष्ठी, एसडीएम-सीओ ने किया संबोधित: छात्राओं को साइबर अपराध और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी - Nanpara News
Advertisement