शुक्रवार को जिला अस्पताल में दोपहर 2 बजे तक 461 मरीजों का पंजीकरण किया गया। ठंड के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह जारी की है। फिजिशियन कक्ष में तैनात डॉ. अखिलेश मद्धेशिया ने बताया कि वर्तमान में सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार और हाई बीपी के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। इसके अतिरिक्त, अस्थमा के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। डॉ. मद्धेशिया ने लोगों को अनावश्यक रूप से ठंड में घर से बाहर न निकलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अत्यधिक आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकलें और पूरे शरीर को गर्म कपड़ों से ढक कर रखें। उन्होंने यह भी बताया कि ठंड बढ़ने के कारण यदि सिरदर्द, सीने में दर्द या पेट दर्द जैसी शिकायतें हों, तो तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें। इससे समय रहते उचित उपचार सुनिश्चित किया जा सकेगा।









































