श्रावस्ती जिले के जमुनहा विकास खंड की ग्राम पंचायत बालापुर में पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेले का आयोजन किया गया। इस शिविर में पशुपालकों को उनके पशुओं के स्वास्थ्य से संबंधित निःशुल्क सुविधाएं और उपचार प्रदान किए गए। शिविर के दौरान पशुओं की जांच की गई और आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया। पशुपालकों को पशुओं के उचित रख-रखाव, टीकाकरण, कृमिनाशक दवाओं के प्रयोग और विभिन्न रोगों से बचाव के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान संघ अध्यक्ष भीम सिंह थे। इस अवसर पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार, पूर्व प्रधान तीरथ राम, माधव राम यादव सहित पशु चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक और कर्मचारी उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी शिविर में पहुंचकर अपने पशुओं का परीक्षण कराया। मुख्य अतिथि भीम सिंह ने इस तरह के शिविरों को ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से पशुओं का समय पर उपचार संभव हो पाता है और पशुपालन को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती के बालापुर में पशु आरोग्य शिविर:पशुओं का निःशुल्क उपचार, पशुपालकों को...









































