सोनौली कोतवाली में शुक्रवार दोपहर सीमावर्ती क्षेत्र के स्थानीय व्यापारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। नौतनवा क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में व्यापारियों की समस्याओं, विशेषकर कस्बे में जाम और अतिक्रमण पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान, मुख्य रूप से कस्बे में लगने वाले जाम और बढ़ते अतिक्रमण की समस्या पर गहन विचार-विमर्श किया गया। क्षेत्राधिकारी गौतम ने इन समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सोनौली कोतवाल महेंद्र कुमार मिश्रा, ईओ सोनौली राहुल यादव, चौकी प्रभारी नवनीत नगर, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष जायसवाल, सभासद आमिर आलम, विजय रौनियार, रामानंद, मुकेश जायसवाल, जगदीश प्रसाद, आनंद कुमार, श्रीनिवास और बैजनाथ कौशल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सोनौली में अहम बैठक का आयोजन: अतिक्रमण और जाम की समस्याओं पर चर्चा हुई – Sonauli(Nautanwa) News
सोनौली कोतवाली में शुक्रवार दोपहर सीमावर्ती क्षेत्र के स्थानीय व्यापारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। नौतनवा क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में व्यापारियों की समस्याओं, विशेषकर कस्बे में जाम और अतिक्रमण पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान, मुख्य रूप से कस्बे में लगने वाले जाम और बढ़ते अतिक्रमण की समस्या पर गहन विचार-विमर्श किया गया। क्षेत्राधिकारी गौतम ने इन समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सोनौली कोतवाल महेंद्र कुमार मिश्रा, ईओ सोनौली राहुल यादव, चौकी प्रभारी नवनीत नगर, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष जायसवाल, सभासद आमिर आलम, विजय रौनियार, रामानंद, मुकेश जायसवाल, जगदीश प्रसाद, आनंद कुमार, श्रीनिवास और बैजनाथ कौशल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।









































