नाबालिग अपहरण का 12 घंटे में खुलासा:श्रीदत्तगंज पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार; पीड़िता बरामद

5
Advertisement

बलरामपुर के श्रीदत्तगंज थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देशों के बाद, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अविरल शुक्ल की अगुवाई में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सुहेल पुत्र उसमान (21) को उसके घर, बाजार पुरवा, थाना रेवसा, जनपद सीतापुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अपहृत नाबालिग को भी बरामद कर लिया। गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद, पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी सुहेल को न्यायालय बलरामपुर भेज दिया। थानाध्यक्ष अविरल शुक्ल ने बताया कि इस सफल कार्रवाई में पुलिस टीम की तत्परता और सही दिशा में जांच की अहम भूमिका रही। उन्होंने जोर दिया कि अपराध पर नियंत्रण और नागरिकों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। आरोपी सुहेल पर नाबालिग अपहरण का आरोप है और मामले की आगे की जांच जारी है।
यहां भी पढ़े:  इटवा में दिखा लम्बा जाम:चार प्रमुख मार्गों पर राहगीर और स्कूली बच्चे फंसे
Advertisement