आदर्श नगर पंचायत में अमर शहीद मेला आयोजित किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। उन्होंने अमर शहीद राजा उदय प्रताप नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अमर शहीद राजा उदय प्रताप नारायण सिंह का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। उन्होंने बताया कि मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी को याद करना और नगर पंचायत के विद्यार्थियों को मंच प्रदान करना इस शहीद मेले का मुख्य उद्देश्य है। श्रीमती राना ने यह भी कहा कि नगर को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि अमर बलिदानी की धरती की सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। उन्होंने युवाओं से राजा नगर के जीवन से प्रेरणा लेकर देश और समाज की सेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया। मेले के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। घने कोहरे के बावजूद, सुबह सात बजे सैकड़ों नन्हें धावकों ने 2 किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लिया। 18 वर्ष आयु वर्ग की दौड़ में बालिकाओं में चांदनी निषाद प्रथम, रश्मि द्वितीय और जिज्ञासा तृतीय स्थान पर रहीं। बालकों में शैलेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विशाल पाण्डेय द्वितीय और आदर्श कुमार तृतीय स्थान पर रहे। नगर पंचायत के सभी 40 विद्यालयों से 39 सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मनमोहक गायन और नृत्य प्रस्तुत किए। समूह नृत्य में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की बालिकाओं ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि समूह गायन में शिव मोहर नाथ इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सकों की टीमों द्वारा मेडिकल कैंप लगाकर मरीजों का उपचार भी किया गया।









































