सोननगर में बिजली राहत शिविर आयोजित:उपभोक्ताओं ने बकाया बिलों पर छूट का लाभ उठाया, 1.10 लाख जमा

4
Advertisement

इटवा क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र कठौतिया के ग्राम सोननगर में शुक्रवार को विद्युत विभाग द्वारा एक बिजली राहत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य बकाया बिजली बिलों पर छूट का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित करना और उन्हें परामर्श देना था। शिविर के दौरान ग्राम सोननगर में 14 उपभोक्ताओं का पंजीकरण किया गया और कुल 1.10 लाख रुपये के बकाया बिल जमा किए गए। अवर अभियंता सिद्धार्थ शंकर गुप्ता ने बताया कि सभी बकाया बिजली उपभोक्ताओं को छूट का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि जो उपभोक्ता बकाया राशि जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। कठौतिया पावर हाउस पर कुल चार लाख रुपये जमा कराए गए और 40 उपभोक्ताओं का पंजीकरण हुआ। इस दौरान अवर अभियंता सिद्धार्थ शंकर गुप्ता के साथ अजय त्यागी (टीजी2), विशाल शर्मा (टीजी2), और लाइनमैन रामकेवल, शिवा गुप्ता, पवन पांडे सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  आनंदपुर-रूपगढ़ में वार्षिक बैठक संपन्न:सहकारी संघ के निदेशक बोले, सहकारिता ग्रामीण समृद्धि की रीढ़
Advertisement