गैंगेस्टर एक्ट का वांछित वारंटी गिरफ्तार: महाराजगंज में पनियरा पुलिस ने की कार्रवाई, कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा – Paniyara(Maharajganj) News

10
Advertisement

पनियरा पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई माननीय न्यायालय द्वारा जारी गैरजमानतीय वारंट के अनुपालन में की गई। पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री जयप्रकाश त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष पनियरा राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विजय कुमार एवं उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश सिंह की टीम ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। गिरफ्तार वारंटी की पहचान लल्लन सिंह उर्फ पिन्टू सिंह पुत्र रामनरेश सिंह, निवासी ग्राम बहामरपुर, थाना पनियरा, जनपद महराजगंज के रूप में हुई है। वह मु0अ0सं0 171/2025 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट, थाना कोतवाली महराजगंज से संबंधित मामले में वांछित था। अभियुक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय महराजगंज द्वारा गैरजमानतीय वारंट जारी किया गया था। गिरफ्तारी के बाद, आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध उनका अभियान लगातार जारी रहेगा।
यहां भी पढ़े:  सोनौली में अहम बैठक का आयोजन: अतिक्रमण और जाम की समस्याओं पर चर्चा हुई - Sonauli(Nautanwa) News
Advertisement