डीएम ने भग्गोभार गांव में सुशासन सप्ताह कैंप का निरीक्षण:'प्रशासन गांव की ओर' अभियान के तहत योजनाओं की जानकारी दी

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत भग्गोभार में शुक्रवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन पहुंचे। उन्होंने ‘सुशासन सप्ताह’ के तहत चलाए जा रहे ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह राज्यव्यापी अभियान 19 से 25 दिसंबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। इस दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत महिलाओं की गोदभराई की रस्म भी पूरी की। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिले में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है और इसका वितरण समितियों तथा निजी दुकानदारों के माध्यम से किया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी कार्तिकेय मिश्रा ने उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन सहित सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार, ग्राम प्रधान तेजपाल, सुनील दत्त पाठक सहित स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, कृषि विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज डीएम ने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया: किसानों से बातचीत कर खरीद की स्थिति का जायजा लिया - Maharajganj News
Advertisement