श्रावस्ती में बुधवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग बौद्ध परिपथ पर एक पिकअप का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में पिकअप चालक बाल-बाल बच गया। यह घटना नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के कटरा-इकौना राजमार्ग पर दूबे दो नक्का के पास हुई। कपड़ों से भरी पिकअप बरेली से गोरखपुर जा रही थी, तभी अचानक उसका टायर फट गया। टायर फटने के बाद वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे के समय चालक रिज़वान, जो देहात कोतवाली, बरेली के निवासी हैं, वाहन में मौजूद थे। स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।









































