बहराइच के विशेश्वरगंज बाज़ार क्षेत्र में जिला पंचायत द्वारा निर्मित मुख्य मार्ग के अधूरे हिस्से पर अब सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। इस परियोजना के तहत 285 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 21 लाख 13 हज़ार रुपये है।स्थानीय जनता लंबे समय से इस सड़क के सुधार की मांग कर रही थी। पयागपुर के विधायक सुभाष त्रिपाठी के प्रयासों से यह कार्य स्वीकृत हुआ है, जिसके लिए क्षेत्रवासियों ने उनकी सराहना की है।विधानसभा पयागपुर के संयोजक निशंक त्रिपाठी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। सभी औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद निर्माण एजेंसी को कार्यस्थल पर तैनात कर दिया जाएगा।जनप्रतिनिधियों के अनुसार, इस सड़क के बन जाने से क्षेत्र में व्यापार, आवागमन और अन्य स्थानीय गतिविधियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
विशेश्वरगंज बाज़ार में सीसी सड़क का जल्द होगा निर्माण: जिला पंचायत की ओर से मुख्य मार्ग का अधूरा हिस्सा बनेगा, लोगों को मिलेगी राहत – Visheshwarganj(Bahraich) News
बहराइच के विशेश्वरगंज बाज़ार क्षेत्र में जिला पंचायत द्वारा निर्मित मुख्य मार्ग के अधूरे हिस्से पर अब सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। इस परियोजना के तहत 285 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 21 लाख 13 हज़ार रुपये है।स्थानीय जनता लंबे समय से इस सड़क के सुधार की मांग कर रही थी। पयागपुर के विधायक सुभाष त्रिपाठी के प्रयासों से यह कार्य स्वीकृत हुआ है, जिसके लिए क्षेत्रवासियों ने उनकी सराहना की है।विधानसभा पयागपुर के संयोजक निशंक त्रिपाठी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। सभी औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद निर्माण एजेंसी को कार्यस्थल पर तैनात कर दिया जाएगा।जनप्रतिनिधियों के अनुसार, इस सड़क के बन जाने से क्षेत्र में व्यापार, आवागमन और अन्य स्थानीय गतिविधियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।









