जनपद श्रावस्ती के विकास खंड इकौना इलाके में इकौना बाईपास के समीप शक्ति मेडिकल स्टोर के पास भारी जाम घंटे तक लगा रहा है। इस जाम के कारण राहगीरों को आवाजाही में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आए दिन बुजुर्गों और बच्चों को हल्की-फुल्की चोटें लग जाती हैं। यह मार्ग इकौना बाजार को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, जिससे लोगों को विशेष परेशानी होती है। शक्ति मेडिकल स्टोर, शरीफ मेडिकल स्टोर, सचिन सोनी, अमन सोनी और मौर्य मोबाइल शॉप सहित आसपास के दुकानदारों और निवासियों ने प्रशासन से जाम से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। लोगों ने बताया कि जगतजीत इंटर कॉलेज की छुट्टी के समय बच्चों की आवाजाही भी जाम का एक मुख्य कारण बनती है, जिससे उन्हें चोट लगने का खतरा रहता है। इसके अतिरिक्त, हाल ही में चालू हुआ गन्ना कांटे का संचालन और चार पहिया वाहनों की समस्या भी जाम को गंभीर बना रही है।








