श्रावस्ती जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के वीरगंज बाजार में बीती देर रात जयसवाल ऑटो सर्विस सेंटर की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में कई धमाके हुए, जिससे पास के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में दुकानदार का करीब 15 लाख रुपये से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दुकान के अंदर मौजूद मोबिल के डिब्बों में गैस के कारण कई बार विस्फोट हुए। दुकान बाहर से बंद होने के कारण आग तेजी से चारों ओर फैल गई। धमाकों की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी, धमाके से दुकान से सटी आसपास के मकानों की दीवारों में भी दरारें आ गईं। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दुकान का शटर टूटकर नीचे जा गिरा। दुकानदार के मुताबिक दुकान में लगभग 1200 लीटर इंजन ऑयल, चार पहिया वाहनों के विभिन्न पार्ट्स और सर्विसिंग के अन्य भारी उपकरण मौजूद थे, जो पूरी तरह जलकर राख हो गए। दुकानदार मोतीलाल जायसवाल के अनुसार, दुकान में मौजूद इंजन ऑयल में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगी, जिससे यह विस्फोट हुआ। पड़ोसी जनपद बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र निवासी दुकानदार मोतीलाल जयसवाल ने बताया कि वह 18 तारीख को घर चले गए थे। उन्हें बीती देर रात 11:30 बजे दुकान में आग लगने की सूचना मिली। जब तक वह दुकान पर पहुंचे, तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। उन्होंने बताया कि वह पिछले ढाई साल से श्रावस्ती के वीरगंज बाजार में फोर व्हीलर के पार्ट्स बेचते और रिपेयरिंग करते थे। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस इस मामले में शॉर्ट सर्किट सहित अन्य बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। बताया जा रहा दुकान के पीछे फेरी वाले जो कपड़े बेचने का काम करते हैं, वह रह रहे थे जिन्होंने ब्लास्ट होने के बाद दूर जाकर अपने को सुरक्षित किया।









































