पनियरा ब्लॉक कार्यालय में 10:30 बजे तक बीडीओ नदारद: अधिकांश कर्मचारी भी अनुपस्थित, विकास कार्य ठप – Paniyara(Maharajganj) News

3
Advertisement

पनियरा (महराजगंज)। पनियरा ब्लॉक कार्यालय में गुरुवार सुबह कामकाज पूरी तरह ठप रहा। सुबह 10:30 बजे तक अधिकारी कार्यालय नहीं पहुँचे थे, वहीं विभाग के अधिकांश कर्मचारी भी अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय में केवल कनिष्ठ सहायक अजीत शाही और आवास ऑपरेटर धनंजय सिंह ही मौजूद थे। अधिकारी और कर्मचारियों की अनुपस्थिति के कारण कार्यालय का माहौल सुनसान दिखा। अधिकांश कमरों और डेस्क पर कुर्सियाँ खाली पड़ी थीं। इस स्थिति का सीधा असर सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों पर पड़ा। मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, शौचालय सहित अन्य विकास कार्यों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए कई ग्रामीण सुबह से ही कार्यालय पहुंचे थे। हालांकि, जिम्मेदार कर्मियों के न होने के कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय लापरवाही से न केवल फाइलों का निस्तारण धीमा हो रहा है, बल्कि महत्वपूर्ण योजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं। कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कर्मचारी अक्सर इसी तरह मनमाने ढंग से कार्यालय आते हैं। इस संबंध में, डिप्टी डेवलपमेंट ऑफिसर (डीडीओ) महाराजगंज भोलानाथ कनौजिया ने बताया कि बीडीओ पनियरा एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में शामिल हैं। डीडीओ कनौजिया ने आगे कहा कि जो अन्य कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुँचे हैं, उनकी जांच करवाई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि समयपालन में लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी। ग्रामीणों की बढ़ती शिकायतों और कार्यालय की कार्यशैली पर उठ रहे सवालों के बीच अब विभागीय सख्ती की उम्मीद बढ़ गई है, ताकि विकास कार्य बाधित न हों।
यहां भी पढ़े:  अपहरण मामले में दो पर केस दर्ज:पैकोलिया थाना क्षेत्र के महुआ गांव में हुई घटना
Advertisement