सुनहटी गणेशपुर में राशन वितरण से ग्रामीण खुश:कोटेदार मुन्ना लाल वर्षों से कर रहे हैं सुचारु वितरण

2
Advertisement

ग्रामसभा सुनहटी गणेशपुर में राशन वितरण व्यवस्था से ग्रामीण बेहद संतुष्ट हैं। कोटेदार मुन्ना लाल द्वारा कई वर्षों से किए जा रहे सुचारु वितरण से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, मुन्ना लाल कोटेदार पिछले कई वर्षों से राशन वितरण का कार्य कर रहे हैं। उनके कार्यकाल में सुनहटी गणेशपुर में राशन वितरण प्रक्रिया बेहद आसान और व्यवस्थित हो गई है। जब ग्रामीणों से वितरण में किसी प्रकार की दिक्कत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि जब से मुन्ना लाल राशन वितरित कर रहे हैं, तब से न तो कोई लंबी लाइन लगती है, न ही राशन में कोई कटौती की जाती है और न ही किसी प्रकार की धांधली होती है। आज के राशन वितरण के दौरान हिदायतुल्ला, डॉक्टर सलमान और राजू सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने व्यवस्था की सराहना की।
यहां भी पढ़े:  कृषि उपनिदेशक ने गोदामों का निरीक्षण किया:बनकटी में किसानों को उर्वरक वितरण, बुवाई में संकट न हो निर्देश
Advertisement