बस्ती जिले के रुधौली नगर पंचायत के कामता प्रसाद नगर वार्ड में गुरुवार सुबह एक अज्ञात महिला का अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया। लक्ष्मी देवी कन्या इंटर कॉलेज के पीछे झाड़ियों में मिले शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। घटनास्थल के हालात को देखते हुए दुष्कर्म और हत्या की आशंका जताई जा रही है। सुबह खेत पर काम करने पहुंचे किसानों ने झाड़ियों के पास शव देखा। उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रुधौली अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की। ग्रामीणों के अनुसार, महिला के गले पर धारदार हथियार के गहरे निशान थे और उसका चेहरा बुरी तरह से क्षत-विक्षत था। इससे हत्या की क्रूरता स्पष्ट होती है। मौके से शराब की बोतलें, पानी की बोतल और महिला के कपड़े भी मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इसी क्षेत्र में बुधवार देर रात करीब दो वर्षीय एक बच्चा लावारिस हालत में सड़क पर रोता हुआ मिला था। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने बच्चे को संरक्षण में लिया था। अब महिला का शव मिलने के बाद पुलिस दोनों घटनाओं को आपस में जोड़कर भी जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस महिला की पहचान सुनिश्चित करने और घटनाक्रम की सभी कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। दुष्कर्म और हत्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए सभी पहलुओं पर गहनता से जांच जारी है।









































