बकरी चराने के विवाद में मारपीट, दो घायल:गांव में तनाव, शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात

3
Advertisement

सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मनुवागढ़ (गुलजारपुर) में बुधवार शाम करीब पांच बजे बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों से एक-एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाहनगर से गोंडा और बलरामपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फरीद अहमद की पत्नी गुडिया ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका 28 वर्षीय पुत्र इरशाद बकरी चराने गया था। इस दौरान उसकी गांव के रंजीत वर्मा पुत्र शेषराम वर्मा से कहासुनी हो गई। गुडिया का आरोप है कि शाम करीब चार बजे रंजीत वर्मा अपने परिवार के सदस्यों प्रदीप वर्मा, प्रकाश, रेखा, भगेलू, छैलू और विन्दे के साथ लाठी-डंडा और रॉड लेकर पहुंचे। उन्होंने इरशाद को बुरी तरह पीटा, जिससे वह बेहोश हो गया। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने उनका छप्पर जला दिया और जान से मारने की धमकी दी। दूसरे पक्ष से शेषराम वर्मा ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि उनका 32 वर्षीय पुत्र रंजीत वर्मा अपने खेत में ट्रैक्टर खड़ा करने गया था। उसी समय इरशाद उनके खेत में बकरियां चरा रहा था। जब रंजीत ने इसका विरोध किया, तो इरशाद ने उससे कहासुनी की और चाकू से हमला कर दिया, जिससे रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। शेषराम ने भी विपक्षी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हुई है। गुडिया की तहरीर के आधार पर रंजीत वर्मा सहित सात लोगों के खिलाफ, और शेषराम की तहरीर पर इरशाद अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में अभी भी तनाव बना हुआ है, जिस पर पुलिस लगातार निगरानी रख रही है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में विद्युत विभाग का राजस्व वसूली अभियान जारी:जमुनहा उपकेंद्र पर बकायेदारों से की जा रही है वसूली
Advertisement