रूधौली में मॉडिफाइड साइलेंसर से दहशत फैलाने वाले दो गिरफ्तार:पुलिस ने स्टंटबाजी करने वाले युवकों को पकड़ा, बाइक सीज

6
Advertisement

रूधौली पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज में मोटरसाइकिल चलाने और स्टंटबाजी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन के निर्देश पर यातायात माह के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान की गई। अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्यामाकांत के कुशल नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इन युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर दोनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया। पुलिस टीम ने यामाहा R15 मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया। वाहन से मॉडिफाइड साइलेंसर भी हटवाया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अभिषेक प्रजापति (22 वर्ष) पुत्र दीपनारायण प्रजापति और विकास गुप्ता (23 वर्ष) पुत्र दिलीप कुमार के रूप में हुई है। दोनों शांति नगर, वार्ड संख्या 07, थाना रूधौली, जनपद बस्ती के निवासी हैं।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में चार पहिया वाहन ने नाबालिग को कुचला:सड़क किनारे चल रहे 12 वर्षीय लड़के की मौके पर मौत
Advertisement