जंगली जानवरों से बचाव को लेकर जागरूकता:वन विभाग ने कॉलेज में छात्रों को किया जागरूक

4
Advertisement

वन विभाग की टीम हरैया सतघरवा के जंगल से सटे गांवों में जंगली जानवरों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। इसी कड़ी में, वराहवा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बीके सिंह परिहार ने महमूद नगर बाजार स्थित महमूद हसन कृषक बंधु इंटर कॉलेज में एक बैठक की। इसमें ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं को जंगली जानवरों से सुरक्षा के उपाय बताए गए। वन क्षेत्राधिकारी बीके सिंह परिहार ने बताया कि जंगल से सटे गन्ना और अरहर के खेतों में अक्सर तेंदुए, लकड़बग्घा और भेड़िए जैसे जंगली जानवर आ जाते हैं। उन्होंने विशेष रूप से गन्ना कटाई के समय सावधानी बरतने की सलाह दी। ग्रामीणों और छात्रों को सलाह दी गई कि वे खेतों में काम करने के लिए समूह में लाठी-डंडे लेकर जाएं। फसल काटने से पहले मोबाइल और टीना बजाकर शोरगुल करने से जंगली जानवर भाग जाते हैं। जंगली जानवर दिखाई देने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने का निर्देश दिया गया। छात्रों को स्कूल आते-जाते समय झाड़ियों के आसपास शोरगुल करते रहने को कहा गया। साथ ही, शौचालय, पंचायत भवन, स्कूल और रास्तों में आने वाली झाड़ियों की साफ-सफाई करने के भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर कल्लू, सुरेश कुमार सहित कई शिक्षक और छात्र मौजूद रहे। यहां देखिए तीन तस्वीरें…
यहां भी पढ़े:  पनियरा ब्लॉक कार्यालय में 10:30 बजे तक बीडीओ नदारद: अधिकांश कर्मचारी भी अनुपस्थित, विकास कार्य ठप - Paniyara(Maharajganj) News
Advertisement