थानाध्यक्ष ने डीजे संचालकों की ली बैठक: सिंदुरिया में मानकों के अनुरूप डीजे बजाने की हिदायत, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई – Sekhui(Nichlaul) News

3
Advertisement

वैवाहिक कार्यक्रमों का मौसम शुरू होते ही पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में, गुरुवार को सिंदुरिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना परिसर में क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों की बैठक आयोजित की गई। इसमें उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी परिस्थिति में निर्धारित मानक से अधिक आवाज में डीजे नहीं बजाया जाएगा। इसका उद्देश्य ध्वनि प्रदूषण को रोकना और देर रात तक चलने वाले कार्यक्रमों से जनता को होने वाली परेशानी से बचाना है। थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने चेतावनी दी कि मानकों का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि डीजे संचालन के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों की तीव्रता निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर समस्त उपनिरीक्षक (एसआई) गण, हेड कांस्टेबल मनीष सिंह, राजेश यादव, ब्रजेश यादव और डीजे संचालक मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  पंडित रविशंकर महाराज ने सुनाई गोवर्धन कथा: नानपारा में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्रोता हुए भावविभोर - Chaugorwa(Nanpara) News
Advertisement