बलरामपुर जिला मुख्यालय के वीर विनय चौराहा से पीपल तिराहा तक सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने की दिशा में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग और राजस्व टीम ने संयुक्त रूप से सड़क की नाप-जोख कर दोनों किनारों पर 12-12 मीटर की दूरी तक लाल पेंट से निशान लगाए हैं। अधिकारियों ने दुकानदारों और भवन स्वामियों को निर्देश दिया है कि वे निशान से बाहर के अपने कब्जेदार हिस्से को स्वयं हटा लें, अन्यथा जल्द ही प्रशासनिक कार्रवाई शुरू की जाएगी। यह कार्रवाई नेशनल हाईवे विभाग की तरफ से मिले पत्र के आधार पर की जा रही है। जाम की समस्या दूर करने के लिए लिया फैसला प्रारंभिक सर्वेक्षण के अनुसार, लाल निशान की जद में एक पेट्रोल पंप सहित करीब 300 भवन आ रहे हैं। इस कार्रवाई से इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है, जहां कुछ लोग इसे ओवरब्रिज निर्माण की तैयारी तो कुछ नेशनल हाईवे प्राधिकरण की प्रक्रिया का हिस्सा मान रहे हैं। स्थायी अतिक्रमण के कारण वीर विनय चौराहा और पीपल तिराहा क्षेत्र लंबे समय से जाम की चपेट में रहता है। रेलवे क्रॉसिंग 24 घंटे में लगभग 10 बार बंद होती है, जिससे बहराइच मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। 12-12 मीटर तक लाल निशान लगाए गए हैं देर शाम सब्जी व फल विक्रेताओं के सड़क तक ठेला लगाने से हालात और बिगड़ जाते हैं, जिससे पैदल यात्रियों को भी आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि इस बार कार्रवाई पूरी हो गई तो जाम से बड़े पैमाने पर राहत मिलेगी। दूसरी ओर, दुकान मालिकों में घबराहट साफ दिख रही है। कई लोग रातभर अपने भवनों के आगे खिंचे लाल निशान को निहारते रहे और संभावित कार्रवाई को लेकर संशय में रहे। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्या ने बताया कि नेशनल हाईवे विभाग के निर्देश पर नापी कर 12-12 मीटर तक लाल निशान लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भवन स्वामियों को स्वयं कब्जा हटाने के लिए कहा गया है और जल्द ही जिला प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। मौर्या ने यह भी बताया कि नगर के सभी प्रमुख मार्गों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
सड़क चौड़ी करने के लिए 300 घर तोड़े जाएंगे:बलरामपुर में प्रशासन ने निशान लगाया, मकान मालिकों को नोटिस
बलरामपुर जिला मुख्यालय के वीर विनय चौराहा से पीपल तिराहा तक सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने की दिशा में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग और राजस्व टीम ने संयुक्त रूप से सड़क की नाप-जोख कर दोनों किनारों पर 12-12 मीटर की दूरी तक लाल पेंट से निशान लगाए हैं। अधिकारियों ने दुकानदारों और भवन स्वामियों को निर्देश दिया है कि वे निशान से बाहर के अपने कब्जेदार हिस्से को स्वयं हटा लें, अन्यथा जल्द ही प्रशासनिक कार्रवाई शुरू की जाएगी। यह कार्रवाई नेशनल हाईवे विभाग की तरफ से मिले पत्र के आधार पर की जा रही है। जाम की समस्या दूर करने के लिए लिया फैसला प्रारंभिक सर्वेक्षण के अनुसार, लाल निशान की जद में एक पेट्रोल पंप सहित करीब 300 भवन आ रहे हैं। इस कार्रवाई से इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है, जहां कुछ लोग इसे ओवरब्रिज निर्माण की तैयारी तो कुछ नेशनल हाईवे प्राधिकरण की प्रक्रिया का हिस्सा मान रहे हैं। स्थायी अतिक्रमण के कारण वीर विनय चौराहा और पीपल तिराहा क्षेत्र लंबे समय से जाम की चपेट में रहता है। रेलवे क्रॉसिंग 24 घंटे में लगभग 10 बार बंद होती है, जिससे बहराइच मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। 12-12 मीटर तक लाल निशान लगाए गए हैं देर शाम सब्जी व फल विक्रेताओं के सड़क तक ठेला लगाने से हालात और बिगड़ जाते हैं, जिससे पैदल यात्रियों को भी आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ती है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि इस बार कार्रवाई पूरी हो गई तो जाम से बड़े पैमाने पर राहत मिलेगी। दूसरी ओर, दुकान मालिकों में घबराहट साफ दिख रही है। कई लोग रातभर अपने भवनों के आगे खिंचे लाल निशान को निहारते रहे और संभावित कार्रवाई को लेकर संशय में रहे। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्या ने बताया कि नेशनल हाईवे विभाग के निर्देश पर नापी कर 12-12 मीटर तक लाल निशान लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भवन स्वामियों को स्वयं कब्जा हटाने के लिए कहा गया है और जल्द ही जिला प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। मौर्या ने यह भी बताया कि नगर के सभी प्रमुख मार्गों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।









































