बहराइच के पयागपुर में सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बालक-बालिका वर्ग के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को यह सम्मान मिला। यह कार्यक्रम महाराजा बलभद्र सिंह डिग्री कॉलेज, बनकटा के परिसर में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने एथलेटिक्स और दौड़ सहित कई स्पर्धाओं में दमदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबलों के बाद विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाए गए। मुख्य अतिथि सांसद करण भूषण सिंह ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाना है। उन्होंने बताया कि इसका लक्ष्य खिलाड़ियों को जनपद, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने का अवसर प्रदान करना है। सांसद ने खिलाड़ियों को नशामुक्ति, अनुशासन और फिट इंडिया का संदेश भी दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी, पयागपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समय मिश्रा, विशेश्वरगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पांडेय, ब्लॉक प्रमुख हुज़ूरपुर अजीत प्रताप सिंह और पयागपुर राजघराने के यशवेंद्र बिक्रम सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सम्मान पाकर विजेता खिलाड़ी बेहद उत्साहित दिखे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक, खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
सांसद खेल महोत्सव में विजेताओं को पदक, प्रमाण पत्र मिले: पयागपुर के महाराजा बलभद्र सिंह डिग्री कॉलेज में हुआ आयोजन – Payagpur News
बहराइच के पयागपुर में सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बालक-बालिका वर्ग के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को यह सम्मान मिला। यह कार्यक्रम महाराजा बलभद्र सिंह डिग्री कॉलेज, बनकटा के परिसर में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने एथलेटिक्स और दौड़ सहित कई स्पर्धाओं में दमदार प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबलों के बाद विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाए गए। मुख्य अतिथि सांसद करण भूषण सिंह ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाना है। उन्होंने बताया कि इसका लक्ष्य खिलाड़ियों को जनपद, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने का अवसर प्रदान करना है। सांसद ने खिलाड़ियों को नशामुक्ति, अनुशासन और फिट इंडिया का संदेश भी दिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी, पयागपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समय मिश्रा, विशेश्वरगंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश पांडेय, ब्लॉक प्रमुख हुज़ूरपुर अजीत प्रताप सिंह और पयागपुर राजघराने के यशवेंद्र बिक्रम सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सम्मान पाकर विजेता खिलाड़ी बेहद उत्साहित दिखे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक, खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।





































