उतरौला में स्थित भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज में गुरुवार को लंबे समय से जर्जर पड़ी विज्ञान प्रयोगशाला का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो गया है। इस पहल से अब छात्र-छात्राओं को प्रयोगात्मक शिक्षा की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। लैब के सुधरने के बाद आगामी सत्र से प्रायोगिक कक्षाएं सुचारु रूप से संचालित हो सकेंगी। इससे विज्ञान विषय के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का माहौल प्राप्त होगा और वे व्यावहारिक ज्ञान अर्जित कर पाएंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुमेश कुमार सरोज ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में प्रयोगशाला का पुनरुद्धार उनकी प्राथमिकताओं में से एक था। प्रधानाचार्य सरोज ने आगे कहा कि लैब के बेहतर होने से बच्चों को प्रयोग करने, सीखने और समझने के अधिक अवसर मिलेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों को सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।
निजी कॉलेज में विज्ञान लैब का जीर्णोद्धार शुरू:बलरामपुर में प्रिंसिपल बोले- प्रयोगशाला से छात्रों को छात्रों को समझे-सीखने का मौका मिलेगा
उतरौला में स्थित भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज में गुरुवार को लंबे समय से जर्जर पड़ी विज्ञान प्रयोगशाला का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो गया है। इस पहल से अब छात्र-छात्राओं को प्रयोगात्मक शिक्षा की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। लैब के सुधरने के बाद आगामी सत्र से प्रायोगिक कक्षाएं सुचारु रूप से संचालित हो सकेंगी। इससे विज्ञान विषय के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का माहौल प्राप्त होगा और वे व्यावहारिक ज्ञान अर्जित कर पाएंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुमेश कुमार सरोज ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में प्रयोगशाला का पुनरुद्धार उनकी प्राथमिकताओं में से एक था। प्रधानाचार्य सरोज ने आगे कहा कि लैब के बेहतर होने से बच्चों को प्रयोग करने, सीखने और समझने के अधिक अवसर मिलेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय प्रबंधन विद्यार्थियों को सभी मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।



































