उतरौला में प्रमुख मार्गों पर दिनभर जाम:अवैध पार्किंग और भीड़ से यातायात प्रभावित

5
Advertisement

उतरौला के प्रमुख मार्गों पर गुरुवार को दिनभर रुक-रुककर जाम की स्थिति बनी रही। बाजार में बढ़ती भीड़, दुकानों के सामने अवैध पार्किंग और संकरी सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। स्थानीय निवासियों नूर मोहम्मद, शमीम बाकिर और राहुल जयसवाल ने बताया कि उन्हें रोजाना घंटों जाम में फंसना पड़ता है। उनका कहना है कि स्कूल की छुट्टी के समय स्थिति और गंभीर हो जाती है, जिससे बच्चों और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय व्यापारियों ने नगर में कमजोर ट्रैफिक प्रबंधन पर चिंता जताई। उनका आरोप है कि यातायात पुलिस की अनुपस्थिति में वाहन चालक मनमाने ढंग से सड़कों के किनारे वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे बाजार क्षेत्र में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। उपजिलाधिकारी अभय सिंह ने जाम की समस्या को गंभीरता से लेने की बात कही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर में अवैध पार्किंग पर कार्रवाई की जाएगी, व्यस्त मार्गों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा और वाहनों का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई में सुनीं शिकायतें: समयबद्ध निस्तारण और महिला हेल्पडेस्क प्रभावी बनाने के निर्देश दिए - Rudhauli Bhawchak(Maharajganj sadar) News
Advertisement