बस्ती पुलिस अधीक्षक ने एटीएम कार्ड बदलकर ₹1.54 लाख से अधिक की ठगी के मामले में त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया है। पीड़ित की शिकायत पर कलवारी थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। यह धोखाधड़ी थाना कलवारी के ग्राम गंगऊपुर निवासी जगदीश नारायण पुत्र स्व. रामभजू के साथ हुई। जगदीश नारायण ने बताया कि वे कोडर कुसौरा स्थित एसबीआई एटीएम मशीन से पैसे निकाल रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति एटीएम के अंदर आया और धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल लिया। शिकायती पत्र के अनुसार, कार्ड बदलने के बाद अज्ञात ठग ने 16, 17 और 18 अक्टूबर 2025 के दौरान उनके खाते से कुल ₹1,54,768.00 (एक लाख चौवन हजार सात सौ अड़सठ रुपये) निकाल लिए और ऑनलाइन भुगतान कर दिए। पीड़ित जगदीश नारायण ने इस संबंध में पहली शिकायत 19 अक्टूबर 2025 को थाना कलवारी में दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार थाने के चक्कर काटने और 16 नवंबर 2025 को दोबारा प्रार्थना पत्र देने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक, बस्ती से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत संज्ञान लिया और थानाध्यक्ष कलवारी को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद, थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया, “पीड़ित जगदीश नारायण की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 (2) और 318 (4) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। अज्ञात आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए गहन जांच की जा रही है। बैंक और एटीएम फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।” पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे एटीएम का उपयोग करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें और किसी भी अपरिचित व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड या पिन नंबर न बताएं।









































